Thursday , January 16 2025

मायावती ने ट्वीट कर पूछा, हनुमान गढ़ में दलित की हत्या पर चुप क्यों है कांग्रेस

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को ट्विट कर कहा कि राजस्थान के हनुमान गढ़ में दलित की पीट पीटकर की गई हत्या अति दुखद एवं निंदनीय है, लेकिन कांग्रेस चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे। मायावती ने कहा है कि बीएसपी इसका जवाब चाहती है वरना कांग्रेस दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे।

मायावती ने कहा कि लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले। तभी वहां के पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। मायावती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या दुखद एवं शर्मनाक है। केंद्र सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।

new