Sunday , January 19 2025

Navratri 2021: सप्तमी पर रायपुर में 500 महिलाएं करेंगी कालरात्रि की महाआरती

Navratri 2021: रायपुर  छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शारदीय नवरात्र के छठे दिन देवी मंदिरों में माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्र को मात्र तीन दिन शेष रहने से देवी मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बंगाली समाज के पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ काली बाड़ी मंदिर एवं खारुन रेलवे विहार में हुआ।

यहां पर मां दुर्गा, मां काली, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया है। मंगलवार को सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि की विशेष पूजा की जाएगी। सत्ती बाजार के अंबा देवी मंदिर में 500 से ज्यादा महिलाएं घर से थाल सजाकर लाएंगी और महाआरती करेंगी। वहीं भक्‍त उपवास रखकर मां की अराधना कर रहे हैं और साथ ही सुख-समृध्दि के लिए माता से कामना भी कर रहे हैं।

गरबा का छलका उत्साह रायपुर के चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में गरबा का उत्साह छलक पड़ा। पारंपरिक परिधान में युवतियों, महिलाओं ने गरबा खेलकर माता की आराधना की। बता दें कि यहां पारिवारिक माहौल में गरबा खेला जा रहा है। इसी तरह सत्ती बाजार अंबा देवी मंदिर परिसर में माता की प्रतिमा के समक्ष द्वार पर ही भक्तगण गरबा खेल रहे हैं। हर साल भव्य गरबा आयोजन होता था। इस साल कोरोना महामारी के चलते सादगी से परंपरा निभाई जा रही है। टाटीबंध के अग्रसेन भवन, भनपुरी के पाटीदार भवन, देवेंद्र नगर, शैलेंद्र नगर समेत कोटा रोड के गुलमोहर पार्क, गुढ़ियारी के महेश कालोनी में छोटे रूप में गरबा खेला जा रहा है।

new