Thursday , January 16 2025

बहराइच: मजदूरों से भरी ऑटो को डीसीएम ने मारी ठोकर, दो की मौत, चार घायल

सीतापुर-बहराइच हाईवे पर स्थित चहलारीघाट पुल के पास मजदूरों से भरी ऑटो को सामने से आ रही डीसीएम ने ठोकर मार दी।  ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार  मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ठोकर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जिससे उसमे सवार बिहार राज्य के गोपालगंज निवासी शिव कुमार शाहनी (20) पुत्र बबन साहनी व सभु शाहनी (45) पुत्र हरिलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर हरदी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो में सवार 6 लोगो में 2 की मौत हो गई है। चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कारवाई की जा रही हैं।

new