Thursday , January 16 2025

किसान आंदोलन: 31 अक्टूबर को लखनऊ में संकल्प पत्र जारी करेंगे जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 31 अक्टूबर को लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इसके लिए 15 अक्तूबर को एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा जिससे लोगों से उनकी राय ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतर रहा है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है और इस समय किसान सबसे ज्यादा त्रस्त हैं।

चंद लोगों के लिए सरकार काम कर रही है। गन्ने का बकाया अभी तक अदा नहीं किया गया है और नया सत्र शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार बैठी है।

new