Thursday , January 16 2025

लखनऊ : प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश, सात गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर को हुई हिंसा के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा का पुतला जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहीद स्मारक के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं चिनहट इलाके में भी कुछ लोगों ने पुतला जलाकर विरोध किया। वहां तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। 

प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पांडेय के मुताबिक शहीद स्मारक में पकड़े गए लोग संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय  गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का पुतला लेकर पहुंचे थे। किसान मोर्चा के सदस्य नारेबाजी कर रहे थे। पुतला दहन करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों में संदीप पांडेय,  अमित मौर्या, मुनीम कुमार, राजीव कुमार यादव, संतोष कुमार, आदिल खान और विरेंद्र गुप्ता है।  सातों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, चिनहट इलाके में भी कुछ लोगों ने पीएम का पुतला दहन किया। पुलिस ने यहां तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

new ad