प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी दीपावली से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे। वो करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 300 करोड़ रुपये की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एलपीजी के बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
इसके लिए जिला प्रशासन ने सेवापुरी में 25 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है। उधर, प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बृहस्पतिवार को रिंग रोड-2 के किनारे परमपुर गांव की सीमा से लगते हुए जगह का मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निरीक्षण किया है। माना जा रहा है कि शनिवार तक जनसभा स्थल पर अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा।
गांवों में हर जल नल योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले जिला प्रशासन शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार करने में जुट गया है। इसमें सेवापुरी में बनने वाले एलपीजी बाटलिंग प्लांट के शिलान्यास को हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा चांदपुर चौराहे से भदोही मार्ग के चौड़ीकरण, वाराणसी-चकिया मार्ग सहित कुछ अन्य सड़कों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री वाराणसी के करीब 108 गांवों में हर जल नल योजना का भी शुभारंभ करेंगे।
परियोजनाओं को पीएम के हाथों शुभारंभ के साथ ही शुरू करने की योजना
जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें पांच हजार तीन सौ करोड़ की 32 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को मिलेगी। शिलान्यास वाली परियोजनाओं की एनओसी आदि क्लीयर कराकर उसके टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।
दरअसल, शासन से यह स्पष्ट निर्देश है कि उन्हीं परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कराया जाए, जिनका लाभ तुरंत जनता को मिलने लगे। इसमें लोकार्पण वाली परियोजनाओं को पीएम के हाथों शुभारंभ के साथ ही शुरू करने की योजना है।
रिंग रोड के सामने ही पीएम करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिंग रोड के सामने ही जनसभा को संबोधित करेेंगे। हालांकि पीएम की जनसभा के लिए स्थान चयन पर लगातार जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से मंथन जारी है। इसमें रिंग रोड के किनारे के विकल्पों में पीएम मोदी के गोद लिए गांव परमपुर की सीमा से सटा एक भूखंड प्रशासन की पहली पसंद बनी है। हालांकि पार्टी स्तर से चर्चा के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
रिंग रोड पर पार्टी करेगी पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए भाजपा भी स्वागत की तैयारियों में जुट रही है। इसमें रिंग रोड पर पार्टी कार्यकर्ता पीएम के स्वागत में तैनात रहेंगे। इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि पीएम के स्वागत के लिए योजना बनाई जा रही है। काशी की परंपरा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा।