Monday , February 24 2025

नवादा में दशहरा मेला में रोड़ेबाजी और फायरिंग:छेड़खानी के विरोध पर भिड़े लफंगे और पूजा समिति के लोग, हंगामे में 10 पुलिसवाले भी घायल

इलाज कराते घायल पुलिसकर्मी।

इस दौरान जीआरपी थाने नवादा के जीप का शीशा टूट गया। पत्थर लगने से पुलिस वाहन के चालक को भी चोटें आने की बात सामने आ रही है। घटना में लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी पुलिसकर्मी रोड़बाजी में घायल हुए हैं। असामाजिक तत्वों के द्वारा गोलीबारी जो की गई है। उसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुई है। नवादा रेलवे थाना के घायल पुलिसकर्मी शिवनाथ टूरी ने बताया कि पुलिसकर्मी पर रोड़बाजी के अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग भी किया गया है।

पूरे मामले पर वारिसलीगंज थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

new ad