Thursday , January 16 2025

यूपीः मंच से 11 हजार की घोषणा कर दिए एक हजार, आयोजकों ने विधायक से वापस लिया सम्मान, रुपए भी लौटाए

मंच से 11 हजार रुपये की घोषणा कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों को एक हजार रुपये देना भाजपा विधायक को भारी पड़ गया। नाराज मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने न सिर्फ एक हजार रुपये वापस कर दिए, बल्कि उनको दिए गए सम्मान को भी वापस ले लिया। विधायक पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। 

मामला बलिया जिले के बेल्थरारोड के भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया से जुड़ा है। तहसील के पूरा गांव में दुर्गा मंदिर पर हो रही राम कथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक धनंजय कन्नौजिया ने आयोजन समिति को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। जब पैसा देने की बारी आई तो विधायक ने सिर्फ एक हजार रुपए दिए।

new ad