Thursday , January 16 2025

भदोही: ट्रक से 35 लाख की कीमत का 350 किलो गांजा बरामद, यूपी के शहरों में खपाने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार

उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर दिल्ली समेत यूपी के शहरों में बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर ऊंज थाना क्षेत्र में नवधव के पास से ट्रक में लदा 350 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। 

जिस ट्रक से गांजा बरामद किया गया उसमें टूटे हुए शीशे लदे थे। ट्रक के केबीन में गांजे को छुपाकर रखा गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर कुछ तस्कर आगरा की ओर जा रहे थे। क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना प्रभारी को इस बारे में जानकारी मिली। शनिवार सुबह पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक ट्रक में गांजा होने की जानकारी मिली।

पूछताछ और तलाशी के दौरान 350 किलो गांजा बरामद किया गया। 10 चक्का ट्रक, एक मोबाइल और  1700 रुपये नकद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली, गाजियाबाद, आगरा आदि स्थानों पर बेचते थे।
पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा

भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पकड़े गए आरोपियों में पवन कुमार यादव निवासी अकबर टोम थाना सिकंदरा जनपद आगरा व प्रवेंद्र सिंह निवासी नवापुरा थाना सादाबाद जिला हाथरस शामिल हैं। इस मामले में दो और आरोपियों का नाम सामने आया है, उनमें शनि यादव निवासी मथुरा व कपिल चौधरी निवासी सिकंदरा शामिल हैं। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।