Thursday , January 16 2025

यूपी: सोनभद्र में गाय को बचाने में ट्रक से भिड़ी बोलेरो, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, चाचा-भतीजा घायल

वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सोनभद्र जिले के डाला रामलीला मैदान के पास शनिवार की देर रात सड़क पर खड़ी गाय से टकराकर अनियंत्रित हुई बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भिड़ गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बोलेरो से बाहर निकाला गया। 

घायलों को चोपन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से ट्रामा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया। डाला चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर के मुताबिक कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी भैयाराम विश्वकर्मा की पत्नी रतनी देवी के उपचार के लिए परिवार और रिश्तेदार बोलेरो से वाराणसी गए थे। 

new