Thursday , January 16 2025

मेरठ : नाले में गिरने से मासूम की मौत ,परिजनों में कोहराम

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी अबरार नगर में घर के बाहर खेल रहीं मासूम की नाले में गिरने से मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम द्वारा निर्माण ना किये जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने हंगामा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक अबरार नगर अबरार नेता वाली गली निवासी फाजिल परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। उसकी 8 साल की बेटी फाइजा करीब रात 10 बजे  वॉकर से खेलते हुए अचानक घर के बाहर आ गई। और घर के बाहर बने नाले में गिर गई। नाले में गिरने से मासूम की मौत हो गई।  मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।

त्रवासियों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र वासियों ने  पार्षद और नगर निगम को लेकर आक्रोश फूट गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सालों से पुलिया टूटी पड़ी है । और नालों की सालों से सफाई नहीं हुई। जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को नगर निगम का घेराव करने की बात कही है।

new ad