Tuesday , May 13 2025

लखनऊ: कस्टम ने पकड़ा 27.11 लाख का सोना, दुबई से गत्ते के डिब्बे में छुपाकर ला रहा था यात्री

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोमवार को 27.11 लाख रुपये का सोना दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री से बरामद किया, जिसे उसने सोने के गत्ते में छिपाया हुआ था।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने का वजन 553 ग्राम है।

सोने को तस्करी कर ला रहा यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान एफजेड-433 से लखनऊ पहुंचा था।

सोना जब्त कर लिया गया है।