Sunday , May 19 2024

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: त्यूनी में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून जिले के चकराता स्थित त्यूनी क्षेत्र में एक कार खाई में गिरी गई।

हादसे में सभी पांच लोगों की मौत
हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक इस ऑल्टो कार (संख्या एचपी 10 बी 8261) में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे और किसी निजी काम से जा रहे थे।

पिथौरागढ़ हादसे में भी हुई थी पांच लोगों की मौत
हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक किशोर शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य किया। स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कर शवों को खाई से बाहर निकाला गया। मौके पर ही पंचायतनामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूनी भेजा गया। यहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।
 
मृतकों के नाम
1- संजय पुत्र स्व. शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून (49 वर्ष)
2- बबली देवी पुत्नी संजय निवासी उपरोक्त (44 वर्ष)
3- निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त (13 वर्ष)
4- जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त (34 वर्ष)
5- अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला (23 वर्ष)

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच की मौत
इससे पहले बुधवार को पिथौरागढ़ में एक कार खाई में गिर गई थी। उस हादसे में भी पांच लोगों की मौत हुई थी। थल से पिथौरागढ़ आ रही एक फॉर्च्यूनर कार बुधवार को मुवानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में नेपाल के दो पंडित भी शामिल थे। सभी लोग कर्णप्रयाग में पूजा कर पिथौरागढ़ लौट रहे थे। संचार सेवाएं बंद होने के कारण एक युवक को दस किमी दूर थल थाने भेजकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।