प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस को दी गई है। इस दौरान धाम में तीन चिकित्सकीय दल तैनात रहेंगे जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के लोग शामिल होंगे।
सिक्स सिग्मा के अधिकारियों को चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए नई दिल्ली से जरूरी निर्देश भी मिल चुके हैं। साथ ही संस्थान ने केदारनाथ में सेटेलाइट कम्युनिकेशन (हेम रेडियो) भी स्थापित कर दिया है। इससे केदारनाथ से नई दिल्ली 24 घंटे बेहतर तरीके से संपर्क किया जा सकेगा।
पीएम मोदी के केदारनाथ भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा तैयारियों में जुट गया है। साथ ही धाम में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूट मेडिकल सर्विस को स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा गया है।
नई दिल्ली से मिले निर्देशों के तहत संस्थान द्वारा तीन चिकित्सकीय दल तैयार किए जा रहे हैं। इनमें हृदय रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन शामिल होंगे।
चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का विशेष अनुभव
इन सभी चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड में चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का विशेष अनुभव है। इसके अलावा, हाई एल्टीट्यूड में उपयोग होने वाली दवा व आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भी सिक्स सिग्मा को मुहैया कराए जा रहे हैं।
पीएम मोदी के केदारनाथ भ्रमण को लेकर सभी चिकित्सकीय इंतजाम बेहतर किए जा रहे हैं। हर चीज की दो से तीन बार जांच के बाद भी उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। नई दिल्ली से मिले निर्देशों के तहत केदारनाथ में सिक्स सिग्मा अस्पताल में हेम रेडियो को स्थापित कर दिया गया है, जिससे चिकित्सकीय दल से बेहतर संपर्क हो सके।
– डा. प्रदीप भारद्वाज, सीईओ सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस
प्रधानमंत्री के भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं। इसमें स्वास्थ्य सुविधा भी शामिल है।ं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सिक्स सिग्मा के अधिकारियों से निरंतर बातचीत हो रही है।
new