Thursday , December 19 2024

कपूरथला: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जल्द दौड़ेंगे एनजी विस्टाडोम कोच, रेल कोच फैक्टरी के शैल असेंबली में स्थापित जिग शुरू

रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने कालका-शिमला रेलवे के लिए 30 नैरोगेज (एनजी) विस्टाडोम डिब्बों की शैल के निर्माण के लिए शैल असेंबली जिग का निर्माण किया है। इसका उद्घाटन वीरवार को आरसीएफ के नए महाप्रबंधक (जीएम) अशेष अग्रवाल ने किया। जीएम अशेष अग्रवाल व पीआरओ जितेश कुमार ने बताया कि इस जिग का निर्माण आरसीएफ की टूल रूम शॉप की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया है। इसको बनाने में महज ढाई माह का समय लगा है और इसकी स्थापना से आरसीएफ ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान उल्लेखनीय रूप से प्रस्तुत किया है।

जिग में हैं कई विशेषताएं
इस जिग में कई विशेषताएं हैं, जिससे इनकी उपयोगिता विशेष रूप से बढ़ गई है और शैल निर्माण में समय की बचत होगी। मौके पर मौजूद स्टाफ को जीएम अशेष अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आरसीएफ के कुशल कर्मचारी हर तरह के तकनीकी निर्माण में सक्षम हैं और जल्दी ही नैरोगेज विस्टाडोम डिब्बों का निर्माण कर भारतीय रेल को समर्पित करेंगे।

इन सुविधाओं से सुसज्जित होंगे एनजी कोच
आरसीएफ कालका-शिमला रेलवे के लिए 30 नैरोगेज विस्टाडोम डिब्बों का निर्माण कर रही है। आरसीएफ ने एलएचबी तकनीक पर आधारित नए एनजी कोचों के शैल, फर्निशिंग और बोगी लिए डिजाइन तैयार किए हैं। नए शैल के अलावा बोगियों को अपग्रेड करने और ब्रेक सिस्टम में सुधार किए गए हैं, जिससे गाड़ी की मौजूदा 25/35 से 40/55 किमी प्रति घंटे की गति क्षमता में सुधार लाने में मदद मिल सके। ये कोच सीसीटीवी और फायर अलार्म सरीखे आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस होंगे।

चौड़ी खिड़कियां होंगी आकर्षण का केंद्र
इन विशेषताओं के अलावा इन डिब्बों का मुख्य आकर्षण बड़ी और चौड़ी खिड़कियां हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार खोला भी जा सकता है जिससे गुजरते परिदृश्य का मनोरम दृश्य यात्रियों को लुभाएगा। हर कोच में यात्री गिलास छत के माध्यम से मनोरम पहाड़ी दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे। इनमें यात्री अपनी आरामदायक सीटों को ट्रेन की दिशा के अनुसार भी 180 डिग्री तक घुमा सकेंगे। कोच का अंदरूनी हिस्सा खूबसूरत एफआरपी पैनल से सुसज्जित होगा।

रेस्तरां जैसी मिलेगी सुविधा
हर सीट के लिए रेस्तरां की तरह स्नैक टेबल की व्यवस्था, ऑटोमेटिक दरवाजे आदि इन डिब्बों की मुख्य खासियत होंगी। जीएम अशेष अग्रवाल ने बताया कि आरसीएफ अब एनजी के एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार, एसी द्वितीय श्रेणी चेयर कार, जनरल सिटिंग और एसएलआर कोचों का उत्पादन शुरू करेगा। इनका पहला प्रोटोटाइप रैक इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।

new