Sunday , January 19 2025

बर्फबारी से बंद मनाली-लेह मार्ग बहाल, पुलिस ने लोगों से की ये अपील

पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग में यातायात सामान्य नहीं हो पाया है। सुबह के समय सड़क पर बर्फ जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा है। ऐसे में बीआरओ और पुलिस प्रशासन ने लेह की तरफ जाने वाले वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील की। मनाली-लेह मार्ग में दारचा से लेह तक फिलहाल वन वे ट्रैफिक के लिए खोला गया है। रविवार को लेह से मनाली की तरफ वाहनों को भेजा गया। शनिवार को दारचा से लेह की तरफ 76 वाहनों को छोड़ा जाएगा था। जिनमें 136 यात्री सरचू पार कर लेह पहुंचे थे। 

 सड़क के दोनों ओर बर्फ होने के चलते इसे फिलहाल एकतरफा खोला गया है। दोनों तरफ से ट्रैफिक खोलने पर बर्फ के बीच मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि बर्फबारी के कारण कुंजुम दर्रा के पास एनएच-505 अभी भी अवरुद्ध है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि मनाली लेह मार्ग और एनएच -505 पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें। दो दिनों से धूप खिलने के बाद जनजातीय क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। एसपी मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस सड़कों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों को समय-समय पर सूचना दी जा रही है। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में पता किया जा सकता है। 

new