Thursday , January 16 2025

यूपी चुनाव 2022: काशी क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन टीम की बागडोर संभालेंगे अमित शाह, 71 विधानसभा प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक

मिशन पूर्वांचल पर 12 नवंबर को वाराणसी आ रहे गृहमंत्री अमित शाह बूथ स्तर से लेकर विधानसभा प्रभारियों तक से फीडबैक लेंगे। भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम के साथ बैठक में भाग लेने से पहले वे विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। इसके बाद बूथ प्रभारियों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्वांचल की सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए 12 नवंबर से तीन दिन तक भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम वाराणसी में सक्रिय रहेगी। इसमें 71 विधानसभाओं में सक्रिय दावेदारों की रिपोर्ट कार्ड भी बनवाई जा रही है।

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि इस मंथन के बाद 71 सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति पार्टी स्तर पर साफ होगी। दरअसल, विपक्ष की सक्रियता को मात देने के लिए नई रणनीति बना रही भाजपा काशी क्षेत्र में किसी तरह की चूक से बचना चाहती है।

 चुनाव प्रबंधन टीम करेगी एक-एक सीट की समीक्षा
यही कारण है कि काशी क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन टीम की बागडोर अमित शाह खुद संभालने की तैयारी में हैं। कारण, वर्ष 2014 व 2019 की लोकसभा और वर्ष 2017 की विधानसभा के परिणाम का श्रेय अमित शाह के कुशल प्रबंधन को दिया जाता है।

विधानसभा प्रभारियों की जिम्मेदारी वाले पदाधिकारियों को भी पूरी तैयारी का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि कई स्तर की समीक्षा के बाद भाजपा यहां अपनी कार्ययोजना बनाएगी। उधर, चुनाव प्रबंधन टीम 14 नवंबर तक यहां रुककर एक-एक सीट की समीक्षा करेगी।