Thursday , January 16 2025

वाराणसीः थाईलैंड की राजदूत ने कोरोना से मुक्ति के लिए किया पूजन, तथागत की प्रतिमा के समक्ष जलाए दीप

थाईलैंड की राजदूत ने वाराणसी में सारनाथ में थाई बौद्ध मंदिर में रविवार को कोरोना से मुक्ति के लिए थाई परंपरानुसार पूजन किया। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाए और बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया। राजदूत पट्टारत होंगटोंग ने कहा कि तथागत की तपोभूमि पर पहली बार आकर अच्छा लगा है। 

रविवार को थाईलैंड की राजदूत पट्टारत होंगटोंग 19 सदस्यीय दल के साथ थाई बौद्ध मंदिर पहुंचीं। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर थाई मंत्रों के साथ कोरोना मुक्ति के लिए पूजन किया। थाई मंदिर के प्रभारी भिक्षु मंगलिकों ने पूजन कराया। मंदिर के प्रभारी ने भगवान बुद्ध की चलायमान मुद्रा में प्रतिमा राजदूत को भेंट की।

राजदूत होंगटोंग ने कहा कि तथागत की तपोभूमि ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है। भगवान बुद्ध के उपदेश भारत से ही संपूर्ण विश्व में प्रसारित हुए। भारतीय संस्कृति और सभ्यता विश्व में समृद्धशाली है। तत्पश्चात राजदूत ने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान भिक्षु गुरु धम्मो, भिक्षु धर्मशील, भिक्षु आनंद , भिक्षु कतना फन, डॉ. धर्म रश्मि सहित अन्य बौद्ध भिक्षु थे।

new ad