Thursday , January 16 2025

रायबरेली: दो कार, टैंकर व ट्रक आपस में टकराए, दो की मौत

रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव के निकट दो कार, टैंकर और ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

शैलेंन्द्र पांडे (53) निवासी कीटगंज प्रयागराज, रविशंकर सिंह (45) निवासी गुमावा थाना जिगना जिला मिर्जापुर, राजेन्द्र कुमार निवासी मिर्जापुर कार से प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। वहीं अनुज सिंह निवासी गोराबाजार रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे, तभी भदोखर थाना क्षेत्र के भांव गांव के पास अनियंत्रित होकर दो कार, एक ट्रक और एक डंफर आपस में एक के बाद भिड़ गए, जिसमें शैलेन्द्र पांडे निवासी कीटगंज प्रयागराज व रविशंकर सिंह निवासी गुमावा थाना जिगना जिला मिर्जापुर की मौत हो गयी।

वहीं, घायल राजेन्द्र कुमार मिर्जापुर, धीरेंद्र कुमार, अनुज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोखर एसओ यसवंत यादव का कहना है कि जांच कराई जा रही है। किस गाड़ी से और कैसे भिंड़त हुई है। इसकी जानकारी की जा रही है।

new ad