Thursday , January 16 2025

यूपी: आगरा से सड़क मार्ग से अलीगढ़ आएंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, 11 बजे पहुंचेंगे इगलास

उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के कार्यक्रम में मामूली फेरबदल किया गया है। अब वह धनीपुर हवाई पट्टी के बदले आगरा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वह सड़क मार्ग से 11 बजे इगलास के किशन जी मैरिज होम में पहुंचेंगे। इसके बाद कोल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सीबी गुप्ता विद्यापीठ में आयोजित समारोह में पहुंचेंगे, जहां कोल विधायक अनिल पाराशर की अगवानी में स्वागत होगा।

उप-मुख्यमंत्री इगलास विधान सभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल की कार्यसमिति, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, विधान सभा क्षेत्र के मोर्चे के प्रभारी, जिला व क्षेत्र के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में करीब 600 नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

उप-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी महेंद्र जी आचार्य एवं स्थानीय विधायक राजकुमार सहयोगी दिन भर कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। शशी सिंह के अतिरिक्त कई नेता एवं अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इधर, सीबी गुप्ता विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर विधायक अनिल पाराशर व विद्यालय प्रबंधन की अगुवाई में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

संशोधित कार्यक्रम

  • 12.15 बजे : सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर, मथुरा रोड
  • 12.15 से 12.30 बजे : मां शारदा अध्ययन कक्ष ई लाइब्रेरी का लोकार्पण
  • 12.30 से 1 बजे : विद्या भारती के पदाधिकारियों के साथ बैठक
  • 1 से 1.30 बजे : संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा।
  • 2 से 3 बजे : डॉ. एपी अब्दुल कलाम की प्रतिमा का अनावरण, एटीएल का उद्घाटन, सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ का वार्षिक समारोह, उसके बाद आगरा प्रस्थान
new ad