Thursday , January 16 2025

वाराणसी: छुट्टा पशुओं को पकड़ने पर नगर निगम के कर्मचारियों से भिड़ा विदेशी साधु, नहीं माना तो उसे भी साथ ले गई टीम

वाराणसी में अस्सी घाट पर बुधवार को एक विदेशी साधु पशुओं की खातिर नगर निगम के कर्मचारियों से भिड़ गया। पुलिस ने भी समझाया, लेकिन वह पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाने का विरोध करता रहा। लिहाजा छुट्टा पशुओं को पकड़ने वाला दस्ता पशुओं के साथ उसे भी साथ ले गया।

डाला छठ के मद्देनजर नगर निगम का दस्ता घाटों और रोड पर टहलने वाले छुट्टा पशुओं को पकड़ रहा था। इसी बीच इंग्लैंड का एक साधु बेजुबानों के प्रति अपने प्रेम को दिखाते हुए पशुओं को पकड़ने से रोकने लगा। अंग्रेजी भाषा में कहने लगा कि पशुओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए।

कर्मचारी उन्हें समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। कहने लगे कि अगर नंदी बाबा को ले जाओगे तो मैं भी इनके साथ ही रहूंगा। समझाने के बाद भी नहीं मामने पर नगर निगम की टीम पशुओं के साथ उन्हें भी साथ लेकर चली गई। 

new