Thursday , January 16 2025

विजेताओं का सम्मान: आज मेरठ पहुंचेंगे सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज यानी गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 17 पैरालंपिक विजेताओं का सम्मान करेंगे। प्रदेशभर से दो हजार से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी समारोह में शामिल होंगे। सीएम यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से साढ़े 11 बजे कृषि विवि पहुंचेंगे। समारोह के लिए पैरालंपिक विजेता और प्रदेश के सभी जिलों से एक हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी भी बुधवार रात में ही शहर में पहुंच गए हैं। इनके स्वागत में खेलनगरी के चौराहे खासतौर पर सजाए गए हैं। मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के दिव्यांग खिलाड़ी सुबह नौ बजे तक समारोह स्थल पहुंच जाएंगे। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्कूली बच्चे बैंड और पुष्पवर्षा से खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। 

वहीं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, मंत्री उपेंद्र तिवारी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने भी तैयारियों का जायजा लिया। सभी विधायकों, मोर्चे के अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह नौ बजे मोदीपुरम में आईआईएफएसआर संस्थान में साढ़े नौ बजे भाजपा की पश्चिम क्षेत्र के मीडिया प्रभारियों आईटी एवं सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे।  

new