Thursday , January 16 2025

बिजनौर में टला बड़ा हादसा : गंगा के तेज बहाव में डूब गई नांव, रेस्क्यू कर बचाई 20 लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंडावर क्षेत्र में गंगा के तेज बहाव में 20 लोगों से भरी एक नाव डूब गई। नाव के डूबते ही आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू कर सभी लोगों को बचा लिया गया। वहीं दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार की सुबह थाना मंडावर क्षेत्र में  गांव राजारामपुर व देबलगढ़ के 20 से ज्यादा लोग गन्ना छिलने के लिए नाव में गंगा पार कर रहे थे। सभी मूला सिंह ग्राम प्रधान देवलगढ़ के खेत पर जा रहे थे। गंगा किनारे पहुंचने पर पानी के तेज बहाव में नाव पलट गई।

नाव पलटते ही सभी लोग पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, वहीं किनारे पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर गंगा में डूबे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

बताया गया कि हादसे में राधा (20) पुत्र रतिराम व ओम प्रकाश (55) पुत्र खचेडू निवासी ग्राम देवलगढ की हालत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गांव में चर्चा है की एक महिला के लापता होने की सूचना है ,जिसको ग्रामीण व पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है ।

new