Sunday , September 29 2024

यूपी : मनरेगा संविदा कर्मियों की बढ़ेगी जिम्मेदारी,पीएम आवास और आजीविका मिशन के भी सौंपे जाएंगे काम

मनरेगा के संविदा कर्मियों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के भी काम सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ग्राम्य विकास विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

मनरेगा में वर्तमान में करीब 41 हजार से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत हैं। इन संविदा कर्मियों से अभी सिर्फ मनरेगा से जुड़े कार्य ही कराए जाते हैं। वहीं ग्राम्य विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय से लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में पद खाली होने से कामकाज प्रभावित होता है।

सीएम ने मनरेगा के संविदा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े दूसरे काम भी शामिल करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद विभाग ने संविदा कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ विभाग की अन्य योजनाओं के कार्य भी सौंपने की तैयारी की है।

new ad