केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को काशी में विधानसभा चुनाव में भाजपा के मिशन 300 प्लस का प्लान तैयार करेंगे। शाह वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केंद्र (ट्रेड फैसिलेशन सेंटर) में प्रदेश भाजपा के सभी 98 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक में उन्हें चुनाव जीत का मंत्र देंगे। वहीं, 13 नवंबर को वे सपा के गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में चुनावी रैली करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में दोपहर एक बजे से शुरू होने वाली बैठक शाम 7 बजे तक चलेगी। बैठक में काशी, ब्रज, पश्चिम, गोरखपुर, कानपुर-बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र के अध्यक्ष के साथ चुनाव सह प्रभारी और संगठन प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में शाह आगामी दो महीने में प्रचार और चुनाव प्रबंधन के साथ विपक्षी दलों की रणनीति को फेल करने की योजना पर बात करेंगे। शाह विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 300 प्लस सीटें जीतने के लक्ष्य को पूरा करने का रोडमैप भी बताएंगे।
13 को अखिलेश के गढ़ में करेंगे रैली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर 13 नवंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रैली कर चुनावी हुंकार भरेंगे। रैली में शाह आजमगढ़ में बीते साढ़ चार साल में हुए विकास कार्यों के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संकल्प को पूरा करने जैसे मुद्दे उठाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरेंगे।
बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ में शामिल होंगे
बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवंबर को बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
सह प्रभारी और प्रभारियों से लेंगे जमीनी रिपोर्ट
अमित शाह शुक्रवार रात वाराणसी में भाजपा के छह क्षेत्रों के संगठन प्रभारियों और चुनाव सह प्रभारियों से जमीनी रिपोर्ट लेंगे। शाह ने गत महीने लखनऊ में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में संगठन प्रभारियों और चुनाव सह प्रभारियों को फील्ड में जाकर जमीनी हकीकत पता लगाने और चुनाव जीत के लिए प्लान तैयार करने का टास्क दिया था।
शाह वाराणसी में आयोजित बैठक में उनकी ओर से तैयार रिपोर्ट पर बात क रेंगे। शाह कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति, सहयोगी दलों से गठबंधन, छोटे-छोटे दलों से समर्थन हासिल करने के साथ पिछड़े और दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति पर भी बात करेंगे।