फरीदाबाद में शनिवार देर रात सेक्टर 70 स्थित रॉयल हेरिटेज सोसायटी में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग और थाना सदर पुलिस मौके पर पंहुची। थाना सदर प्रभारी रामबीर सिंह ने बताया कि घटना देर रात करीब ढाई बजे की है।
ड्यूटी ऑफिसर देवेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पंहुचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पंहुची। टावर नंबर 19 फ्लैट नंबर 1805 में तेज आग लगी थी।
11वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 1105 में ऊपर से कोई ज्वलनशील कचरा नीचे गिर गया। इससे 1105 में भी आग लग गई। फ्लैट के निवासी इससे पहले ही नीचे आ चुके थे। टावर नंबर 19 के प्रथम तल से लेकर 33वीं मंजिल तक पुलिस कर्मियों ने हर फ्लैट के गेट पर जाकर लोगों को आग के बारे में सूचना दी। कुछ लोग पहले ही नीचे आ चुके थे।
18वीं मंजिल से ऊपर वाली सभी मंजिलों के निवासियों को सीढ़ियों से ले जाकर टावर नंबर 20 से नीचे उतार कर सुरक्षित किया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी का प्रेशर 11वीं मंजिल तक नहीं पहुंच सका था।
फायर ब्रिगेड व पुलिस के कर्मचारियों ने फ्लैटों से बाल्टीयो की मदद से पानी ले लेकर आग को काबू किया। आगजनी में किसी जान की कोई क्षति नहीं हुई है। फ्लैट नंबर 1805 पूरी तरह से जल गया है। आग की तपिश से कई फ्लैटों में हल्का नुकसान हुआ है। करीब सात फ्लैट मालिकों ने नुकसान की बात कही है।