Sunday , December 29 2024

IndVsEng Live: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच में शाम को जल्दी ही ओस पड़ने का अनुमान है, जिसकी वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में भारत के लिए यह मैच काफी मुश्किल चुनौती बन गया है।joe-root_1484812298
 
वहीं इंग्लैंड इस पिच पर ओस की फायदा उठाना चाहेगा। क्यूरेटर के अनुसार कटक की पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है। इस मैच में पिछले मैच से अधिक रनों की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही इस मैच में भी टीम की निगाहें सलामी जोड़ी पर होगी, जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जाएगी।

दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीम में एक-एक बदलाव किया है। कोहली ने उमेश की जगह भुनेश्वनर को टीम में शामिल किया है। भुवी का यह होम ग्राउंड है। वहीं इंग्लैंड ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की जगह पेस ऑलराउंडर लियाम प्लंकेट को जगह दी है।