Thursday , January 16 2025

यूपी : प्रदेश में जीका के तीन नए मरीज मिले, विशेष निगरानी टीम गठित

प्रदेश में शुक्रवार को जीका वायरस के 3 नए मरीज मिले हैं। इनमें से दो मरीज कानपुर में और एक लखनऊ में मिला है। फिलहाल 43 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस तरह प्रदेश में अक्तूबर से अब तक जीका वायरस के कुल 146 मरीज मिल चुके हैं। पर, राहत की बात यह है कि इनमें से 103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 
अब तक कानपुर में 138, लखनऊ में 6 और उन्नाव व कानपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। इन चारों में विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फागिंग, सैनिटाइजेशन समेत अन्य गतिविधियां चलाई जा रही हैं। वहीं अन्य जिलों में जीका वायरस न फैले, इसके लिए कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग की जा रही है। 

new