Thursday , January 16 2025

सिद्धार्थनगर: केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे जिला स्टेडियम, मशाल जलाकर किया खेल कुंभ का शुभारंभ

केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जनरल वीके सिंह बतौर मुख्य अतिथि सांसद खेल कुंभ का उद्घाटन करने जिला स्टेडियम सिद्धार्थनगर पहुंचे। यहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद जनरल वीके सिंह मंच पर पहुंचे। यहां मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद ध्वजारोहण किया।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ सतीशचंद त्रिवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक चौधरी अमर सिंह और प्रशासन मौजूद है।

कपिलवस्तु महोत्सव का आगाज
कपिलवस्तु महोत्सव की 20 नवंबर यानी आज से शुरूआत हुई, जो 24 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम स्थल बीएसए ग्राउंड पर एक सप्ताह से इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। शुक्रवार शाम तक कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी थी। कार्यक्रम स्थल के एक तरफ पंडाल एवं मंच तैयार हो चुका है। दूसरी तरफ 30 से अधिक सरकारी विभागों से संबंधित स्टाल आवंटित हो चुके हैं, जबकि 150 से अधिक स्टॉल व्यावसायिक हैं। कालानमक चावल की ब्रांडिंग के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे।

 
ग्राउंड के एक तरफ बच्चों के लिए मनोरंजन
महोत्सव में झूले लगा दिए गए हैं। मेले की दुकानें भी लग गई हैं। महोत्सव में आने वाले लोगों का मनोरंजन के साथ ज्ञानार्जन भी होगा। पहले दिन महोत्सव स्थल पर सुबह नौ बजे वॉलीबॉल मैच होगा।

new ad