Thursday , January 16 2025

बस्ती: पुलिस मुठभेड़ में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, एक सिपाही व बदमाश को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर के पास शनिवार की सुबह कलवारी पुलिस व एंटी व्हीकल टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कलवारी थाना क्षेत्र के ही सेमराचीगन निवासी मस्तराम को पैर में गोली लगी है। वहीं कलवारी थाने के सिपाही करमचंद को भी गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, बदमाश मस्तराम ने 14 नवंबर की रात में डीजे बजाने की बात को लेकर 17 वर्षीय अमरजीत निवासी तिघरा थाना दुबौलिया को लोहे के रॉड से सिर पर वार किया था। जिससे वह गंभीर रुप से घयाल हो गया था। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। वहीं पकड़े गए बदमाश मस्तराम के पास से तमंचा तथा कारतूस बरामद किया गया है।

new