Thursday , January 16 2025

बुलंदशहर : अब पर्यटकों को लुभाएगा मिनी ताजमहल, देखने के लिए पहुंचने लगे विदेशी

डिबाई क्षेत्र के गांव पला कसेर में बना मिनी ताजमहल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सीडीओ इसके लिए प्रस्ताव तैयार कराएंगे। इसके लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए गए हैं।

गांव पला कसेर निवासी फैजुल हसन कादरी ने वर्ष 2012 में मिनी ताजमहल का निर्माण अपनी पत्नी तजमुल्ली की याद में शुरू करवाया था। इसका निर्माण शुरू होते ही इसकी चर्चा देश-विदेश में होने लगी थी। इसे देखने के लिए विदेशी भी पहुंचने लगे थे। 

इसके निर्माण के साथ ही कादरी ने मिनी ताजमहल के पास ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनाने के लिए अपनी जमीन दान दी थी। इस जमीन पर सपा सरकार ने कॉलेज बनवाने को स्वीकृति दी थी, जो अब बनकर तैयार है और उसके संचालन की तैयारी चल रही है।

new