Thursday , January 16 2025

यूपी: योगी सरकार ने कोविड से मृतकों के परिजनों व बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए जारी की सहायता राशि

यूपी सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 से मृतकों के परिजनों व बाढ़ के कारण 2021-22 में क्षतिग्रस्त हुई फसलों से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सहायता राशि जारी कर दी है।

प्रदेश सरकार ने कोविड से मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया था और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए थे जिसके आधार पर 22898 मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी गई है।

वहीं, 2021-22 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों से प्रभावित होने वाले बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सिद्घार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव और वाराणसी के किसानों के लिए कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत सहायता राशि जारी कर दी गई है।

new ad