Thursday , January 16 2025

हरदोई: नाले में बोरे में मिला किशोर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

हरदोई जिले में सांडी कस्बे के मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी सत्यम (14) पुत्र ज्वाला कश्यप का शव शनिवार सुबह कस्बे के ही सतमठिया मंदिर के निकट नाले में पड़ा मिला। शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं और दोनों पैर बंधे हुए थे।

शव बोरे में बंद करके डालने की कोशिश की गई थी इसके चलते आधा शव बोरे में था जबकि आधा बाहर ही था। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक सत्यम रात में 9 बजे तक घर में था।

मकान से कुछ ही दूरी पर एक शादी भी थी। परिजनों को लगा कि वह शादी देखने गया है, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश की। मृतक के पिता ज्वाला कश्यप ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।