Thursday , January 16 2025

कुशीनगर: सीएम योगी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने आएंगे, 2500 जोड़े थामेंगे एक-दूजे का हाथ

कुशीनगर जिला मुख्यालय में स्थित बुद्ध पार्क आज 2,503 जोड़ों के सामूहिक विवाह का गवाह बनेगा। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से कन्या विवाह सहायता योजना के तहत इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसमें कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और महाराजगंज जिलों से चयनित जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। इन्हें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस विवाह में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। इसमें कुशीनगर के 609 हिंदू और 45 मुस्लिम सहित 654 जोड़े, गोरखपुर के 779 हिंदू व 38 मुस्लिम सहित 817 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। महाराजगंज जिले 609 हिंदू एवं 25 मुस्लिम समेत 634 जोड़े और देवरिया के 368 हिंदू व 30 मुस्लिम सहित 398 जोड़े गृहस्थी की डोर में बंधेंगे।

इस तरह मंडल के चारो जनपदों को मिलाकर 2,365 हिंदू व 138 मुस्लिम सहित कुल 2,503 जोड़ों का विवाह एक साथ संपन्न होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इनकी पोषाक पर दो करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपये और योजना के मद में 16 करोड़ 26 लाख 95 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी निर्माण श्रमिक, जो बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत हैं और 100 दिन की अवधि पूरी कर चुकेे हैं, की पुत्रियों का चयन इस विवाह समारोह के लिए किया गया है। 65 हजार रुपये दंपति के खाते में और दस हजार रुपये उनके कपड़े और अन्य वस्तुओं के लिए दिए जा रहे हैं। प्रत्येक लाभार्थी पर कुल 75 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रविवार की देर शाम तक इस वैवाहिक समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई।

डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि गोरखपुर मंडल के कुल 2,503 जोड़े इस वैवाहिक समारोह एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने के संकल्प के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे। उन्हें स्वयं मुख्यमंत्री आशीर्वाद प्रदान करने आ रहे हैं।

new ad