देहरादून के एक अनाथालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आश्रम पदाधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़िता चार माह की गर्भवती हो गई है। आरोपी भी नाबालिग ही है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ। तबीयत खराब होने पर आश्रम की वार्डन ने अस्पताल लेजाकर जांच कराई तो पीड़िता के गर्भवती होने की बात सामने आई। इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना पदाधिकारियों को बताई। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।