Sunday , September 29 2024

यूपी: अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में मार्क जुकरबर्ग समेत 49 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, कार्टून बनाकर फेसबुक पेज पर बुआ-बबुआ पोस्ट करने के मामले में एक रिपोर्ट ठठिया थाने में दर्ज कराई गई है। इसमें फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और 49 अन्य को आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट के आदेश पर यह रिपोर्ट लिखी गई है। ठठिया क्षेत्र के सराहटी गांव निवासी अमित कुमार ने बताया कि फेसबुक पर एक पेज बुआ-बबुआ नाम से चल रहा है। अमित का कहना है कि इस पेज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा के बारे में अभद्र टिप्पणी और कार्टून के जरिए छवि धूमिल करने की कोशिश की जाती है।

पिछले दिनों फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो का कार्टून बनाकर अभद्रता करते हुए कुछ लोगों ने पोस्ट किया। कार्टून पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ ठठिया थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग समेत 49 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह 49 लोग वह हैं जिन्होंने पेज को लाइक, शेयर व कमेंट किया। 

new