Thursday , January 16 2025

दर्दनाक हादसा: बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत कई घायल

उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल वे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हादसा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से कार के टकराने के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के जनपद कुरुक्षेत्र निवासी अभिषेक नोएडा के एक बैंक में नौकरी करते है। वह अपने गांव के साथी योगेश व ग्राम खानपुर निवासी रविंद्र तथा पानीपत के सेक्टर-13 निवासी जतिन पुत्र सुरेंद्र के साथ अपनी कार स्विफ्ट डिजायर से नोएडा जा रहे थे। 

इसी दौरान बागपत के ग्रामी मवीकलां के पास कार एक्सप्रेस वे से खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

new