Thursday , January 16 2025

औरैया: सिंचाई विभाग के जेई की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

औरैया जिले में मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। बैग में मिले कागजातों से शव की शिनाख्त सिंचाई विभाग इटावा के भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर में तैनात अवर अभियंता संदीप कुमार (32) पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम पोस्ट भदान फिरोजाबाद के रूप में हुई। इसके बाद जीआरपी ने सिंचाई विभाग को सूचना दी।

इस पर सिंचाई खंड औरैया के अधिशाषी अभियंता पीएस पटेल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

मृतक जेई की पत्नी एटा में शिक्षिका है। पिछले वर्ष ही मृतक की जेई के पद पर तैनाती हुई थी। वह औरैया में ही कमरा लेकर रहते थे। कहा जा रहा है कि वह अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए फफूंद रेलवे स्टेशन आये थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हालांकि इस दौरान चर्चा रही कि अवर अभियंता ने आत्महत्या की है।

new