Thursday , January 16 2025

कोरोना का कहर: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-लॉकडाउन नहीं लगेगा,घबराने की जरूरतनहीं,आज आ सकते हैं5500 मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आज करीब 5500 नए मामले आ सकते हैं। संक्रमण दर करीब 8.5 फीसदी हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा। मजदूरों और प्रवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब से ओमिक्रोन आया है तब से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में बहुत मामूली लक्षण है। मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। पिछले दो दिन में 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के थे। 

सरकार ने लिया वीकेंड कर्फ्यू का निर्णय
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का व्यवहार देखकर यह ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती है।
 
शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा
सिसोदिया ने बताया कि इसके बढ़ने की गति को हम जितना नियंत्रित कर सकेंगे उतना ही अच्छा होगा। इसके लिए हमने डीडीएम की बैठक में फैसला किया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। दूसरा ये कि दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के चलते लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क को हर हाल में अनिवार्य बनाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू होगा।

new