Thursday , December 19 2024

कोरोना LIVE Updates: 24 घंटे में 1,41,986 नए केस, 285 की मौत, ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 3,071

कोरोना LIVE Updates: देश में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 285 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 40,895 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आकंड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28% हो गया है। अभी देश में 4,72,169 एक्टिव केस हैं। कुल मिलाकर 3,44,12,740 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 4,83,463 हो गई है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी देश में 3071 ओमिक्रोन मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 1203 ठीक हो चुके हैं।

मुंबई: जिन्होंने टीका नहीं लगावाया, वो ही ऑक्सिजन सपोर्ट पर

कोरोना की तीसरी लहर में भी सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहे हैं। इस बीच, मुंबई से अहम जानकारी सामने आई है। महानगर के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मुंबई के अस्पतालों में जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता लग रही है, उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सी नहीं ली है। इससे एक बार फिर साफ हुआ है कि कोरोना वैक्सीन ओमिक्रोन के नए वेरिएंट से बचाव करने में सफल है।