देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में लगातार आज भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। हालांकि कई जगह धूप भी खिली है। जनवरी के महीने में मानसून के मौसम जैसी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
साल की पहली बारिश ने बीते 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं, दिल्ली में साल की पहली बारिश ने बीते 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 46.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
शनिवार को पालम मौसम केंद्र पर 47.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पालम केंद्र पर 27 साल बाद दूसरा मौका है जब इतनी बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 1995 में इस केंद्र पर 52.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, 26 जनवरी 1962 को 45.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो एक दिन में इतनी बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। वहीं, आया नगर मौसम केंद्र पर सबसे अधिक 49 मिमी बारिश, और रिज में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो आज भी जारी है। शनिवार को बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक लुढ़ककर 16.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि जम्मू-कश्मीर की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण 7-8 जनवरी को बारिश होगी। विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 11 जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होनी शुरु होगी।
अधिकतम व न्यूनतम तापमान लगभग बराबर
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से शनिवार को अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान लगभग बराबर दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान जहां 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार एक बीते 24 घंटे में सफदरजंग, पालम, लोदी रोड के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में महज 1.2 का अंतर रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं दिखा।
पालम मौसम केंद्र में कब कितनी बारिश का रिकॉर्ड
तारीख वर्ष बारिश
09 जनवरी 1995 52.2 मिमी
08 जनवरी 2022 47.6 मिमी
07 जनवरी 1999 46.6 मिमी
26 जनवरी 1962 45.5 मिमी
21 जनवरी 1973 39.2 मिमी
27 जनवरी 2017 35.0 मिमी
दिल्ली की हवा भी सुधारी
वहीं, करीब दो महीन से राजधानी की बिगड़ी हवा की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 90 (संतोषजनक श्रेणी में) है।