Thursday , December 19 2024

दिल्ली में दहशत: जनवरी में अब तक 36 लोगों ने तोड़ा दम, 20 फीसदी तक जा पहुंची संक्रमण दर, आ रहे रिकॉर्ड मामले

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार और तेज होती जा रही है। संक्रमण दर 20 फीसदी तक जा पहुंची है। पिछले एक दिन में 20 हजार से अधिक मामले सामने आने लगे हैं। साथ ही ओमिक्रॉन की भी संख्या बढ़ती जा रही है। दिन प्रति दिन मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले आठ दिनों में अब तक 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। करीब सात महीने बाद दिल्ली में जांच भी एक लाख से अधिक हुई हैं। 

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 1,02,965 सैंपल की जांच में 19.60 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या 20181 दर्ज की गई है जबकि शुक्रवार को 17335 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह पिछले एक दिन में 11869 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहीं सात मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 15,26,979 हुई है जिनमें 14,53,658 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25143 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 48178 हुई हैं। जबकि 9227 इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील किए जा चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में 25909 कोरोना मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। जबकि कोविड निगरानी केंद्र में 608 मरीज हैं। इनके अलावा अस्पतालों में 1480 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से 279 मरीज आईसीयू में हैं और 27 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है। इन मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा है। इनके अलावा 106 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है लेकिन इनमें लक्षण गंभीर होने की वजह से इन्हें अस्पतालों में भर्ती किया गया है। अभी भी कोरोना संक्रमण के 375 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 

दिल्ली में 500 पार हुआ ओमिक्रॉन 
कोरोना संक्रमण के साथ साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक दिन के दौरान 49 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 513 मामले सामने आए हैं जिनमें से करीब 105 मरीजों को छुट्टी भी दी जा चुकी है।

new ad