Sunday , January 19 2025

देश में कोरोना: कल की तुलना में 11 हजार कम मिले मरीज, लेकिन दोगुनी हो गईं मौतें, ओमिक्रॉन मरीज 4500 के करीब

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर आज थोड़ी राहत की खबर जरूर आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, बीते 24 घंटे में सोमवार की तुलना में जहां 11 हजार मरीज कम आए हैं वहीं मृतकों की संख्या दोगुनी  आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68लाख (1,68,063) नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को 1.79 लाख मामले सामने आए थे और 146 लोगों की मौत हुई थी। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ लाख (8,21,446) को पार कर गई है। वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा 152 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64 फीसदी है। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है जिसमें से 1,711 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।

इन राज्यों में कोरोना बेकाबू
देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं।

दिल्ली की जेल में कोरोना विस्फोट
दिल्ली की जेलों में बंद 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तिहाड़ जेल में 42 कैदी और 34 जेल कर्मचारी, मंडोली जेल में 24 कैदी और 8 जेल कर्मचारी एवं रोहिणी जेल के 6 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

नोएडा में कोरोना विस्फोट
नोएडा में मंगलवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। यहां 24 घंटे में 1442 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अबतक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70972 पहुंच गया है।

new ad