Thursday , January 16 2025

कोरोना का कहर : यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी हुए संक्रमित, भाजपा चुनाव समिति की बैठक में कल हुए थे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद खुद को घर में आइसोलेट किया है।

राधा मोहन सिंह ने अपील की है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए कृपया वो अपनी जांच जरूर करा लें। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि राधा मोहन सिंह सोमवार को लखनऊ में भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी शामिल थे।

इसके अलावा अभी कुछ दिन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

new