Saturday , January 18 2025

यूपी चुनाव : स्वतंत्र देव का सपा अध्यक्ष पर हमला, बोले- जो जितना बड़ा अपराधी, वही अखिलेश के लिए समाजवादी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो जितना बड़ा अपराधी है वही सपा अध्यक्ष अखिलेश के लिए समाजवादी है। कांग्रेस विधायक इमरान मसूद के सपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोटी-बोटी काटने की धमकी देने वाले इमरान मसूद को अखिलेश यादव ने कोटि-कोटि नमन करते हुए अपना भाई जान बना लिया है।

उन्होंने कहा कि ये वही 20 फीसदी हैं जो यूपी की बहन-बेटियों, युवाओं और किसानों के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कि ये नई नहीं, वही सपा है।

सपा का असली चरित्र सामने आया : धर्मेद्र प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस विधायक इमरान मसूद के सपा में शामिल होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इमरान को सपा में शामिल कराने से सपा का असली चरित्र सामने आ गया है।

प्रधान ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में आतंक, गुंडाराज, दंगाराज की पर्याय बनी समाजवादी पार्टी सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी स्वागत कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘माफियाओं के मुखिया नहीं आ रहे हैं बाईस में, कोशिश करके देखें सत्ताईस में। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कुछ भी कर लें लेकिन प्रदेश की जनता सपा को सत्ता से दूर रखने का मन बना चुकी है।

new