Thursday , December 19 2024

एयरपोर्ट निर्माण के आड़े आ रहे पेड़ कटेंगे, सभा स्थल बना यार्ड

जेवर। एयरपोर्ट के निर्माण क्षेत्र में आने वाले पेड़ों को हटाने के लिए नोएडा की एक कंपनी को ठेका दे दिया गया है। कंपनी ने ज्यूरिख के अधिकारियों के साथ मिलकर पेड़ों की ट्रैकिंग शुरू कर दी है। वहीं, काटने के बाद पेड़ों को रखने के लिए सभा स्थल को यार्ड बनाया है। यहां पिलर लगाकर कटीले तारों से घेराबंदी की गई है। जिला प्रशासन और यीडा ने अधिग्रहण के वक्त सर्वे कराया था, इसमें कुल 11510 पेड़ निर्माण क्षेत्र में मिले। ज्यादातर पेड़ सरकारी जमीन में थे। वहीं, जो पेड़ किसानों के खेत में थे, उन्हें मुआवजा दे दिया गया। निर्माण शुरू होने से पहले आड़े आ रहे पेड़ों को हटाया जाना है।
इसके लिए नियाल ने पर्यावरण मंत्रालय से 11510 पेड़ों के बदले में 10 गुने पौधे लगाने की मंजूरी ले ली थी। इस काम के लिए चयनित कंपनी पेड़ों को चिह्नित कर रही है। यमुना प्राधिकरण के सुझाव पर एयरपोर्ट निर्माता कंपनी ने पर्यावरण के लिए लाभकारी पौधों को ग्रीन बेल्ट में शिफ्ट कराने का काम पहले ही शुरू कर दिया था। इसके तहत लगभग 200 पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। नोडल अधिकारी एयरपोर्ट शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि निर्माणकर्ता कंपनी को सुझाव दिया गया है कि जरूरत के हिसाब से ही पेड़ों का कटवाया जाए। प्रथम चरण के निर्माण में तीन वर्ष का वक्त लगेगा, इसी हिसाब से इन पेड़ों को काटा जाएगा। एक साथ सभी पेड़ों को नहीं काटा जाएगा।

new ad