Thursday , December 19 2024

यूपी चुनाव : राकेश टिकैत का तंज- हिंदू-मुस्लिम व जिन्ना ढाई माह तक यूपी सरकार के मेहमान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम व जिन्ना ढाई माह तक यूपी प्रवास पर सरकार के मेहमान हैं। ढाई माह तक भाजपा सरकार इन्हीं पर बात करेगी। किसानों ने 13 माह तक दिल्ली की सीमा पर ट्रेनिंग ली है। आधे दाम पर किसानों ने फसल बेची है। इसके बाद किसानों को यह बताने की जरूरत नहीं है किसे वोट देना है।

रविवार को हाथरस रोड स्थित जेके फार्म हाउस पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा की पौत्री के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रवचन देंगे। सरकारी स्टेज से प्रवचन देंगे। जनता को उनके प्रवचन से बचना है। 31 जनवरी को किसानों का विरोध प्रदर्शन होगा। 

अभी तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसानों को न्याय देने के लिए केंद्र सरकार अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार करे। एक सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी यह तो नहीं पता किंतु इतना तय है कि जनता इनको (भाजपा को) वोट नहीं देगी।

new ad