Sunday , January 19 2025

Stock Market Crashed: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे

सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। लाल निशान पर कारोबार शुरू करने के बाद इसमे गिरावट बढ़ती गई और तीन घंटे के कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूट गया। फिलहाल, सेंसेक्स 1242 अंक फिसलकर 57,751 पर कारोबार पर कर रहा है। जबकि निफ्टी 395 अंक की कमी के साथ 17221 के स्तर पर आ चुका है। इसस गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

सोमवार को नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों के स्टॉक सबसे ज्यादा बेहाल हैं। इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 181.51 अंक या 0.31 फीसदी टूटकर 58856 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 61.70 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17555 पर खुला था। 

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1126 शेयरों में तेजी आई थी, जबकि 1175 शेयरों में गिरावट और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी पर प्रमुख गिरने वाले शेयरों में से थे, जबकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एसबीआई फायदे में चल रहे थे। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 59,037 के स्तर पर बंद, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक की गिरावट के साथ 17,617 के स्तर पर बंद हुआ था। 

new