Sunday , January 19 2025

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज: राहुल गांधी की अपील, ‘वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!’

देश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने लोकतंत्र और वोट के महत्व को भी बताया है। 

राहुल गांधी ने इसके साथ ही मतदाताओं से सजग रहने व अपने मताधिकार की रक्षा करने का आह्वान किया है। अपील के साथ उन्होंने तंज भी किया है। पढ़िये राहुल गांधी ने ट्वीट में क्या कहा-

लोकतंत्र यानि असहमति
लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध
लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता
लोकतंत्र यानि आपका वोट।

वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!
– राहुल गांधी, #NationalVotersDay

यूपी समेत पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राहुल गांधी की अपील महत्वपूर्ण है। 14 फरवरी से पांच राज्यों के चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। 

देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर इस दिवस की शुरुआत की थी। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए यह पहल की गई थी। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं। 

new ad