जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जा रही है। श्रीनगर शहर में खासकर मुख्य समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। शहर में दाखिल होने वाले रास्तों के साथ-साथ शहर में भी कई जगहों पर नाके स्थापित किए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। जम्मू संभाग में भी सुरक्षाबल सतर्क हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा पिछले एक सप्ताह से श्रीनगर और जिला मुख्यालयों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इसको लेकर घाटी में कई जगहों पर सुरक्षा अभ्यास भी किया गया है।